सम्भल
महिला राष्ट्रपति को अपशब्द बोले जाने की बात पर मोक्षिका शर्मा ने जताया आक्रोश
सम्भल/चंदौसी: भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला महामंत्री एवं समाज सेविका मोक्षिका शर्मा ने कांग्रेस के एक सांसद द्वारा देश के महिला राष्ट्रपति को अपशब्द बोले जाने बात पर आक्रोशित होते हुए कहा हमारे यहां नारी को पूजा जाता है और हमारी भारतीय जनता पार्टी इन्हीं संस्कारों पर चली आ रही है कांग्रेस के नेता अधीर रंजन ने अपने बयान से देश के सर्वोच्च पद का अपमान किया है यह उनकी व उनकी पार्टी की मानसिकता का प्रकटीकरण है भाजपा नेत्री ने कहा कि उनका यह बयान आदिवासी विरोधी है महिला विरोधी हैं। राष्ट्रपति किसी भी पार्टी का नहीं अपितु सम्पूर्ण देश का होता है कांग्रेस का सवाल करते हुए में सोनिया गांधी से पूछना चाहती हूं कि आपके नेता ऐसे अपशब्दो का प्रयोग कर रहे हैं इतिहास में ऐसा निंदनीय कृत्य किसी नहीं दिया है मोक्षिका शर्मा ने कहा की सोनिया गांधी सहित कांग्रेस को सदन में देश से माफी मांगनी चाहिए इन्होंने जिस तरह से अपमान किया है यह इनकी मानसिकता दर्शाता है।
संवाददाता सुलेन्द्र सिंह की रिपोर्ट