बबेरु/बांदा।
बबेरू कस्बे के रहने वाले 25 वर्षीय युवक अपने घर के मवेशी चराने के लिए खेतों पर गया था। तभी एक पेड़ के नीचे बैठ गया, अचानक तेज बारिश के साथ अकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट पर आने से युवक झुलस गया, परिजनों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बबेरू कस्बे के जमुनिहा पुरवा के रहने वाला श्रवण कुमार पुत्र दंगल प्रसाद उम्र (25) यह अपने घर के मवेशी लेकर खेतों की तरफ चराने गया हुआ था। तभी मवेशी खेतों पर चर रहे थे, और यह खेतों पर लगे पेड़ के नीचे बैठा था, तभी अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट पर आने से श्रवण कुमार झुलस गया। जैसे ही आसपास के लोगों ने देखा तो गंभीर हालत में बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है, लेकिन श्रवण कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है।झुलसे श्रवण कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जानवर चराने के लिए मैं खेतों पर गया था। तभी पेड़ के नीचे बैठा था तभी बारिश के साथ अकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट पर मैं आ गया। वहीं मेरे कुछ दूर पर एक लड़की भी बैठी थी, लेकिन वह बाल-बाल बच गई है। मेरी हालत गंभीर देखते हुए लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट