फतेहपुर

घरों पर ही रहकर मनाया गया योग दिवस

छिवलहा/फतेहपुर 21जून
छिवलहा क्षेत्र के आम जनता एवं विद्यालयों के शिक्षक संग विद्यार्थियों ने 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर घर पर ही रहकर योग किया। कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुपालन एवं शासन द्वारा जारी निर्देश पर इस साल योग दिवस घर पर ही रहकर मनाया गया। 7वें योग दिवस की थीम “योगा फॉर वैलनेस” एवं “बी विथ योगा बी विथ होम” पर छिवलहा जोन के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर चोराई, जनता इंटर कॉलेज छिवलहा, शिवराम साहू बालिका इंटर कॉलेज छिवलहा, संकठा प्रसाद इंटर कॉलेज मवई में शिक्षक, विद्यार्थियों ने वर्चुअल क्लासेज के साथ योग किया।
विभाग के दिशानिर्देशों के साथ सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों ने आयुष कवच ऐप पर योग दिवस से संबंधित विभन्न प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया। छिवलहा जोन के माध्यमिक विद्यालयों के नोडल अधिकारी एवं प्रधानाचार्य प्रमोद द्विवेदी ने बताया कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर घर पर ही रहकर योग करने के निर्देश दिए गए थे जिसके अनुपालन में प्रवक्ता अनिल सिंह,शिक्षक अवध किशोर, आवास कुमार, मनीष सिंह, राजेश मौर्य, विपिन श्रीवास्तव, शक्ति कांत मिश्र, सूर्य प्रकाश सरोज,अमित यादव आदि के साथ विद्यार्थियों ने वर्चुअल क्लासेज के साथ योग किया और विभिन्न निबंध, प्रश्नोत्तरी,वीडियो प्रतियोगिता में भाग लिया।
छात्रों के संबोधन में नोडल अधिकारी एवं प्रधानाचार्य प्रमोद द्विवेदी ने विद्यार्थियों को बताया कि 21 जून 2015 को पूरे विश्‍व में पहली बार अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें करीब 36 हजार लोग शामिल हुए थे। साथ ही, लगभग 84 देशों के प्रतिनिधियों ने भी योग के 21 आसन किये। इस कोरोना काल में स्वस्थ रहने में योग ने अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में ये कहना कतई गलत नहीं होगा कि वर्तमान समय में लोगों की रुचि योग के प्रति अधिक हुई है और व्यापक तौर पर लोग इसे अपना रहे हैं।
जनता इंटर कालेज के प्रवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि पिछले करीब डेढ़ साल से दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है। मेडिकल एक्सपर्ट्स, सरकार, योग गुरु और आयुर्वेद सभी ने इस दौर में लोगों को सुरक्षित रहने के लिए योग करने की सलाह दी है। ऐसे में योग दिवस पर लोगों ने अपने घरों में ही योगाभ्यास किया और विद्यालय के ग्रुप में अपने फोटोग्राफ,विडियोज शेयर किया।
हमारे संवाददाता कमलेश गुप्ता के अनुसार कस्बे के व्यापारी गण, दुकानदार, गणमान्य लोगों ने घर पर ही परिवार संग योग किया। ज्ञान प्रकाश की रिपोर्ट

error: Content is protected !!