बिजली की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने दिया खागा तहसील में धरना
खागा -भारतीय किसान यूनियन ने बिजली की अंधाधुंध कटौती के विरोध में खागा तहसील में विरोध प्रदर्शन व धरना किया,
भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी ने कहा तहसील मे बिजली कि समस्याएं जब तक दूर नही हो जाती धरना चलता रहेगा, हमारे तहसील का किसान बिजली का बिल तो12महीने का देता है लेक़िन उसको बिजली सिर्फ चार महीने की ही मिल पाती है बिजली की समस्या को लेकर
किसान यूनियन के कई बार अधिकारीयो को ज्ञापन दिया लेकिन सर्फ अस्वासन ही मिला कोई भी अधिकारी हमारी नही सुन रहा है हमारी समस्याए बढती ही जा रही है बिजली मिलती नही अगर मिलती भी है तो लो बोल्टेज की समस्या ,किसानों का बिजली का बिल माफ करने के विषय में भी कोई बात नही करता, बिजली अनियमिकताओ से बिजली मिल नही पा रही खेती सूख रही है किसान परेशान हैं, मजबूरी में हमे धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है,हम पर धरना ख़त्म करने का दबाव बनाया जा रहा है लेकिन
इस बार हमे सिर्फ आश्वासन नही कार्यवाही चाहिए ।
इस मौके पर किसान यूनियन के मंत्री, बीर बल, तहसील उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, ब्लाक हथगांव अध्यक्ष पप्पू सिंह रानी देवी सहित सैकड़ों की संख्या में किसान यूनियन के सदस्य मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट