अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर डीएम, एसपी ने दीं हार्दिक शुभकामनायें।
डीएम, एसपी, सीडीओ व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने योगा करके जनसामान्य को प्रतिदिन योगा कर स्वस्थ रहने का दिया सन्देश।
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनायें दीं। बी विद योगा, बी एट होम, थीम के आधार पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया। प्रातः 7 बजे से 45 मिनट तक लोगों द्वारा अपने अपने घरों पर योगा करके आॅनलाइन एक दूसरे को प्रतिदिन योगा कर स्वस्थ रहने के लिये प्रेरित किया गया।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक एस0पी0 सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपने आवासों पर योगासन करके कार्यक्रम में सहभागिता की तथा जनसामान्य को प्रतिदिन योगा करके स्वस्थ और निःरोग रहने का सन्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनायें देते हुये कहा कि योग से हमें मानसिक शांति, आत्म विश्वास, मनोबल, संयम, और सहनशक्ति मिलती है। कोरोना संक्रमण ने व्यक्तियों को शारीरिक और मानसिक स्तर पर प्रभावित किया है। संक्रमण से शारीरिक कमजोरी, अनिद्रा, पाचन तंत्र, पेट, दिल, दिमाग, फेफड़ों, मांसपेशियों के रोगों सहित शरीर के अन्य भाग भी प्रभावित हुये हैं। इन जटिलताओं से मुक्ति पाने के लिये समुचित जानकारी करके प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के योगासन करना एक बेहतरीन उपचार है। प्रतिदिन योगा करके मानव शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत होकर स्वस्थ, प्रसन्नचित्त व नि��
विकार खान कासगंज