रोहित सिंह चौहान की रिपोर्ट
जहानाबाद /बिंदकी / फतेहपुर : प्रदेश के बहुचर्चित युवा सामाजिक कार्यकर्ता,राष्ट्रव्यापी सद्भावना यात्री एंव सामाजिक संस्था एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी का आज थाना जहानाबाद में सैकड़ों साथियों के साथ गिरफ्तारी का ऐलान था जिसके बाद सक्रिय हुए जनपद फतेहपुर प्रशासन ने कल ही मामले को गंभीरता से लेते हुए हयात ज़फर हाशमी से सम्पर्क किया और मनाने की कोशिश की वहीं पुलिस अधीक्षक फतेहपुर ने पुलिस आयुक्त कानपुर असीम अरुण से बात कर गिरफ्तारी कार्यक्रम स्थगित कराने को कहा क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र सिंह मलिक बिंदकी लगातार हयात ज़फर हाशमी के सम्पर्क में रहें आज थाना जहानाबाद स्वंय कानपुर के चमनगंज स्थित हयात ज़फर हाशमी के आवास पहुंचा और गिरफ्तारी का कोई मामला ना होने मुकदमा खत्म कराने के साथ ही प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) की नकल सौंपी पुलिस अधीक्षक फतेहपुर व पुलिस आयुक्त कानपुर की बात का मान रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने गिरफ्तारी कार्यक्रम स्थगित किया और साथियों को जहानाबाद जाने से रोका।
मामला 2020 का है 22 मार्च को थाना जहानाबाद जनपद फतेहपुर में उप निरीक्षक विवेक यादव की तहरीर पर जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के विरुद्ध एक मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें हयात ज़फर हाशमी पर आरोप था कि उन्होंने धार्मिक भावनाओं को आहत किया और और लोगों को उत्तेजित करने हेतु गलत व फर्जी प्रचार प्रसार किया इसकी जानकारी प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद राकेश पाण्डेय ने 16 जून 2021 को दोपहर लगभग 12 बजे हयात ज़फर हाशमी को फोन कर दी और थाना जहानाबाद आने को कहा था हाशमी ने 18 जून 2021 को प्रशासन का सम्मान करते हुए गिरफ्तारी देने का ऐलान किया था ऐलान होने के बाद प्रयागराज,खागा,फतेहपुर,बिंदकी,कानपुर सहित अन्य जिलों के पदाधिकारियों ने हयात ज़फर हाशमी के साथ गिरफ्तारी देने की तैयारी कर ली थी खुफिया एजेंसियों से खबर मिलते ही प्रशासन सक्रिय हुआ और मामले को शांत करने मे जुट गया।
परिणाम स्वरूप हयात ज़फर हाशमी को मनाने मे प्रशासन सफल हुआ और शांति पूर्वक मामले को ठंडा किया गया।
वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी का कहना है कि वादी मुकदमा तत्कालीन उप निरीक्षक थाना जहानाबाद विवेक यादव द्वारा मुझ पर लगाए गए आरोपों का साक्ष्य सामने रखें अन्यथा फर्जी मुकदमा पंजीकृत कर मेरी समाज में बनी स्वच्छ छवि को धूमिल करने के लिए मैं न्यायालय की चौखट पर जाऊंगा।
हाशमी ने पुलिस अधीक्षक फतेहपुर व क्षेत्राधिकारी बिंदकी से निष्पक्ष जांच कराने व उप निरीक्षक पर कार्रवाई की मांग भी की है !