Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

सरकार का गड्ढा मुक्त सड़कों का वादा फेल राहगीरों को करना पड़ता परेशानियों का सामना

सरकार का गड्ढा मुक्त सड़कों का वादा फेल, राहगीरों को करना पड़ता परेशानियों का सामना

जिम्मेदाराना अधिकारी व जनप्रतिनिधि सरकार के सपनों में फेर रहें पानी

खागा (फतेहपुर)

गड्ढा मुक्त का नारा देने वाली उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की सरकार के ज़िम्मेदाराना अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाहियों के चलते सपने साकार नहीं हो पा रहे हैं।ऐसा ही फतेहपुर जनपद की खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड विजयीपुर अन्तर्गत ग्राम सभा चचीडा मार्ग दो वर्षो से गड्ढो में तब्दील है। ग्रामीणों द्वारा
कई बार शिकायत करने के बाद भी उच्चाधिकारियो सहित जनप्रतिनिधियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहे हैं।
खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड विजयीपुर अन्तर्गत ग्राम सभा चचीडा मार्ग दो वर्षो से गड्ढों में तब्दील है। और आने जाने वालों को हिदायतों का सामना करना पड़ रहा है। और स्कूली छात्रों को साइकिलों से विद्यालय आने जाने में आए दिन चोटिल होते रहते हैं। वही ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग होकर रघुराजपुर,सरौली, महेशपुर मठेठा, अहमद गंज तिहार ,गढा,एकडला लगभग आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों का आना जाना बना रहता है। और इस मार्ग में 2 पोलिंग स्टेशन होने के नाते सभी का आवागमन होता है लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारी अनदेखी करते रहते हैं ।इसके अलावा लोगों का कस्बा खखडेरू मुख्य बाजार स्थल है ।और बैंकों व उपचार हेतु मरीजों को भी आना जाना होता है। वहीं क्षेत्र के अजय सिंह, मान सिंह, अमर सिंह ,राम राजपाल ,उमेश कुमार, मिलन कुमार सहित दर्जन भर लोगों ने बताया कि कई बार सड़क मरम्मत की मांग जनप्रतिनिधियों सहित उच्चाधिकारियों से की गयी। लेकिन इतना समय बीतने के बावजूद भी आज तक किसी के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहे हैं।
ब्यूरों रिपोर्ट

error: Content is protected !!