कासगंज

173 नव संघटित ग्राम पंचायतों के सदस्यों को दिलाई गई शपथ

कासगज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि सामान्य पंचायत निर्वाचन 2021 के उपरांत अवशेष 173 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों तथा निर्विरोध नवनिर्वाचित समस्त ग्राम पंचायत सदस्यों को वीडियो कांफ्रेंसिंग/वर्चुअल माध्यम से शुक्रवार को शपथ ग्रहण करा दी गई। अब 173 नव संघटित ग्राम पंचायतों के पश्चात जनपद की समस्त 423 ग्राम पंचायतें संघटित हो गई हैं। इन ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक का आयोजन 20 जून, 2021 को किया जायेगा। इस बैठक में प्रत्येक ग्राम पंचायत की 06 समितियों का गठन भी किया जाना है।
शुक्रवार को विकास खण्ड सोरों में तहसीलदार कासगंज द्वारा तथा अन्य सभी विकास खण्डों में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई गई। विकास खण्ड सोरों में 41, विकास खण्ड अमांपुर में 24, विकास खण्ड गंजडुण्डवारा में 13, विकास खण्ड कासगंज में 41, विकास खण्ड पटियाली में 19, विकास खण्ड सहावर में 18, विकास खण्ड सिढ़पुरा में 17 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों तथा ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
विकार खान कासगंज

error: Content is protected !!