कासगंज: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान नागरिकों द्वारा भेजे जाने वाले एसएमएस, एमएमएस तथा सोशल मीडिया पर पोस्ट किये जाने वाले विभिन्न प्रकार के कांटेन्ट जैसे फोटो, वीडियो, आॅडियो क्लिप अथवा मैसेज पर कड़ी निगरानी रखे जाने के निर्देश दिये गये हैं। प्रायः यह देखा जाता है कि जनसाधारण तक गलत, भ्रामक तथा सनसनी फैलाने वाली सूचनायें एसएमएस, एमएमएस तथा सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल की जाती हैं, जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
जिला मजिस्ट्रेट श्री सिंह ने निर्देश दिये हैं कि निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ होने से समाप्ति तक जनपद के मीडिया सेल को पूर्ण रूप से सक्रिय रखें तथा एसएमएस, एमएमएस तथा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सभी प्रकार के मैसेज पर सतर्कता रखी जाये। गलत एवं सनसनी खेज सूचना फैलाने वाले व्यक्तियों पर तत्काल कार्यवाही करें।
————-
विकार खान कासगंज