कासगंज

ग्रामीण क्षेत्रों में मेरा गांव, स्वच्छ गांव अभियान हुआ संचालित

ग्रामीण क्षेत्रों में मेरा गांव, स्वच्छ गांव अभियान हुआ संचालित।
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार जनपद की समस्त ग्रामीण क्षेत्रों  को साफ सुथरा बनाकर पर्यावरण को स्वस्थ और बीमारियों से मुक्त करने के लिये व्यापक रूप से स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रत्येक ग्राम पंचायत के राजस्व ग्रामों में मेरा गांव, स्वच्छ गांव अभियान संचालित किया गया है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक राजस्व ग्राम में स्वच्छता कार्यक्रम के साथ साथ कम्पोस्ट पिट, सोख्ता पिट बनवाने तथा पाॅलीथीन एकत्रित करने का कार्य कराया जा रहा है।
जिला पंचायतराज अधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड सहावर की ग्राम पंचायत कनोई, चांड़ी, खोजपुर, अलादीनपुर, लख्मीपुर विशाल, कुंवरपुर व दीपपुर, विकास खण्ड गंजडुण्डवारा की ग्राम पंचायत बंगस नगर, नगला भगना, बगवास, तरसी, उलाई खेड़ा, न्यौली फतुआबाद, गौसपुर भूपाल गढ़ी, विकास खण्ड कासगंज की ग्राम पंचायत मोहनपुरा, मुबारिकपुर, सिगतरा, मजराजात कासगंज, ग्राम पंचायत फीरोजपुर, कांतौर, छिछौरा, हिम्मतपुर सई, अथैया सहित तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में मेरा गांव, स्वच्छ गांव अभियान संचालित किया गया। इस दौरान नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों और सचिवों के सहयोग से राजस्व ग्रामों में व्यापक रूप से साफ सफाई की गई तथा कम्पोस्ट पिट, सोख्ता पिट बनवाने तथा पाॅलीथीन एकत्रित करने का कार्य भी कराया गया
विकार खान कासगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!