कासगंज: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने के लिये पोलिंग पार्टियों को श्रीगणेश इंटर कालेज कासगंज में निर्वाचन प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने समस्त पोलिंग पार्टियों को निर्देश दिये कि आयोग के नियमों का भलीभांति अध्ययन कर प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। निर्वाचन प्रक्रिया को अच्छे ढंग से समझकर निर्विघ्न और निष्पक्षता के साथ मतदान करायें।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि निर्वाचन प्रशिक्षण के दौरान सोमवार 12 अप्रैल को प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक पोलिंग पार्टी संख्या 793 से 990 तक तथा द्वितीय पाली में अपरान्ह 2 बजे से सायं 5 बजे तक पोलिंग पार्टी संख्या 991 से 1188 तक के पीठासीन व मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। मंगलवार 13 अप्रैल को प्रथम पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 1189 से 1386 तक तथा द्वितीय पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 1387 से 1441 तक को निर्वाचन प्रशिक्षण दिया जायेगा।