—————
उ0प्र0 सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर
ब्लाकों पर मिशन श्रमिक कल्याण एवं आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन। समस्त गौशालाओं मंे हुआ गौपूजन कार्यक्रम।
कासगंज: उ0प्र0 सरकार के सफलतम 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर विकास खण्डों पर मिशन श्रमिक कल्याण के अंतर्गत रोजगार मेला एवं आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। निराश्रित गौवंशों के संरक्षण एवं संवर्धन योजना के अंतर्गत मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 खुशीराम द्वारा पिथनपुर गौशाला मंे गौपूजन कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।
उन्होंने बताया कि सेवा और सुशासन के 4 वर्ष पूर्ण होने पर शासन के निर्देशानुसार जनपद के समस्त गौ आश्रय स्थलों पर गौपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। पेट के कीड़ों की दवाई पिलाई गई। गुड़ व मिनरल मिक्सचर खिलाया गया। मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अंतर्गत 14 गाय इच्छुक लोगों को आवंटित की गईं। उन्होंने बताया कि जनपद की समस्त गौशालाओं में पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा व स्वच्छ पानी की व्यवस्था है।
उ0प्र0 सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने पर विकास खण्ड अमांपुर के सभागार में सांसद प्रतिनिधि डा0 केत सिंह वर्मा की अध्यक्षता एवं पीडी डीआरडीए रामायण सिंह यादव तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति में मिशन श्रमिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत रोजगार मेला एवं आयुष्मान कार्ड वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मनरेगा, स्ट्रीट वैंडर्स योजना, मिशन शक्ति, स्वच्छ भारत अभियान, निर्माण कामगार आवास एवं अन्त्येष्टि सहायता योजना, मातृत्व शिशु, मृत्यु पेंशन योजना की जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई।