कासगंज

विश्व क्षय रोग दिवस पर वृह्द रैली निकालकर किया गया जागरूक

मुख्य विकास अधिकारी ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।
एक्सरे मशीन का हुआ शुभारंभ। क्रिश्चियन हाॅस्पीटल कासगंज में हुई गोष्ठी।

कासगंज: विश्व क्षय रोग दिवस पर आज 24 मार्च को नगर पालिका परिषद कासगंज के प्रांगण से क्षय रोग के प्रति जनजागरूकता हेतु एक वृह्द रैली निकाली गई। मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, नगर पालिका चेयरमेन रजनी साहू व सीएमओ डा0 अनिल कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जनजागरूकता रैली में एनसीसी, स्काउट छात्रों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। रैली प्रभु पार्क पर जाकर समाप्त हुई।
जनसामान्य को टीबी की बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिये स्वास्थ्य विभाग व टीबी कर्मियों के द्वारा आयोजित जनजागरूकता रैली में एनसीसी व स्काउट छात्र कतारबद्व ढंग से चलकर बैनरों, पट्टिकाओं के माध्यम से लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे।
सीएमओ डा0 अनिल कुमार ने कहा कि टीबी की बीमारी लाइलाज नहीं है। समय से नियमित दवा खाने से टीबी के रोगी ठीक हो जाते हैं। जनपद को टीबी मुक्त बनाने के लिये प्रयास जारी हैं। लम्बे समय तक खांसी होने पर लोग बलगम की जांच सरकारी अस्पताल में अवश्य करायें। ट्रूनेट जांच कासगंज, सोरों, गंजडुण्डवारा, पटियाली ब्लाक पर तथा सीबीनाट जांच जिला अस्पताल मामों पर होती है।
डिजीटल एक्सरे मशीन का हुआ शुभारंभ
विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ से आज यहां जिला अस्पताल मामों में स्थापित डिजिटल एक्सरे मशीन का आॅनलाइन शुभारंभ किया गया। जिला अस्पताल में सीएमओ द्वारा डिजिटल एक्सरे मशीन का शुभारंभ कराया गया।  जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 अविनाश कुमार ने बताया कि अब यहां टीबी के रोगियो ंको डिजिटल एक्सरे की सुविधा प्राप्त हो सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!