कासगंज

मतगणना केन्द्रों पर होगी मेडीकल हेल्प डेस्क। प्रवेश द्वार पर की जायेगी थर्मल स्कैनिंग

मतगणना केन्द्रों पर होगी मेडीकल हेल्प डेस्क। प्रवेश द्वार पर की जायेगी थर्मल स्कैनिंग।
कासगंजः जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की मतगणना 02 मई 2021 को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ करा दी जायेगी। मतगणना केन्द्र पर मेडीकल हेल्प डेस्क होगी। जहां आवश्यक दवाइयों के साथ डाक्टर उपलब्ध रहेंगे। मतगणना के दिन पल्स आॅक्सीमीटर/थर्मामीटर से थर्मल स्कैनिंग करने के उपरांत स्वस्थ पाये जाने पर मतगणना केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।
रविवार 02 मई को प्रातः 8 बजे से सायं 8 बजे तक प्रथम पाली में तथा सायं 8 बजे से प्रातः 8 बजे तक द्वितीय पाली में मतगणना कार्य कराया जायेगा। मतगणना समाप्ति तक इसी प्रकार पालियों में नियुक्त कार्मिकों द्वारा मतगणना का कार्य किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये हैं कि समस्त विकास खण्डों के मतगणना स्थलों पर प्रभारी चिकित्साधिकारियों के माध्यम से हेल्प डेस्क पर आवश्यक दवाइयों के साथ मेडीकल टीम की नियुक्ति करते हुये आवश्यक व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।
विकार खान कासगंज

error: Content is protected !!