जिलाधिकारी ने गंजडुण्डवारा और सिढ़पुरा के मतगणना स्थलों, स्ट्रांग रूम, मतदान केन्द्रों तथा कोविड वैक्सीनेशन का किया औचक निरीक्षण।
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर के साथ शनिवार को पंचायत चुनावों तथा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत विकास खण्ड गंजडुण्डवारा एवं सिढ़पुरा के ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केन्द्रों तथा मतदेय स्थलों, मतगणना स्थलों, स्ट्रांगरूम एवं कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा तथा अधिकारियों को समस्त व्यवस्थायें चुस्तदुरूस्त बनाये रखने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने गंजडुण्डवारा डिग्री कालेज में पहुंच कर पंचायत चुनावों के लिये यहां बनाये गये मतगणना स्थल तथा स्ट्रांगरूम का निरीक्षण किया। तत्पश्चात विकास खण्ड गंजडुण्डवारा के उच्च0प्राथ0 विद्यालय ग्राम शमसपुर, प्राथमिक विद्यालय ग्राम गनेशपुर में बनाये गये मतदान केन्द्रों और मतदेय स्थलों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चाकचैबन्द बनाये रखने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने विकास खण्ड सिढ़पुरा में बनाये गये मतगणना स्थल तथा स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के बाद प्राथ0 विद्यालय ग्राम सिंहपुर में बने मतदान केन्द्र तथा मतदेय स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तत्पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रजमऊ-सिढ़पुरा में पहुंचकर वैक्सीनेशन रूम, रजिस्ट्रेशन रूम, आव्जर्वेशन रूम का निरीक्षण किया। यहां बुजुर्गों और 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा था। जिलाधिकारी ने यहां मौजूद डा0 विनायक यादव एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से आवश्यक पूंछताछ की और निर्देश दिये कि सभी स्वास्थ्य कर्मी अनिवार्यरूप से मास्क और ग्लब्स पहनें, सोशल डिस्टेंस बनाये रखें।