कासगंज

उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’’ की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

’उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’’ की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न।
ऐसे बच्चे, जिनके माता-पिता अथवा दोनों की कोविड-19 महामारी के संक्रमण प्रभाव से मृत्यु हो गयी हो, के भरण-पोषण, शिक्षा, चिकित्सा आदि की होगी व्यवस्था’

कासगंजः जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में देर सांय ‘‘उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’’ के अन्तर्गत जनपद स्तर पर गठित टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गयी।
बैठक में ‘‘उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’’ के अन्तर्गत ऐसे बच्चे, जिनके माता-पिता अथवा दोनों की कोविड-19 महामारी के संक्रमण प्रभाव से मृत्यु हो गयी है तथा इन बच्चों के कोई करीबी अभिभावक न हो अथवा होने के बाद भी वह उन्हें अपनाना न चाहें या अपनाने में सक्षम न हो, उनके भरण-पोषण, शिक्षा, चिकित्सा आदि की व्यवस्था हेतु ‘‘उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’’ संचालित की गयी है। इस योजनान्तर्गत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों (आयु 18 वर्ष पूर्ण होने अथवा इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण होने तक, जो भी पहले आये) को 04 हजार रू0 प्रति माह की दर से धनराशि प्रदान की जानी है। इसके अतिरिक्त कक्षा 09 या इससे ऊपर की कक्षा में अथवा व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे 18 वर्ष तक के बच्चों को लैपटाॅप, टैबलेट एवं बालिकाओं को विवाह के समय रू0 1,01,000.00 (रू0 एक लाख एक हजार मात्र) की एकमुश्त धनराशि प्रदान की जायेगी।
बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि जनपद में मुख्यमंत्री बालसेवा योजना के अंतर्गत कुल 41 बालक/बालिकाओं का अब तक चिन्हांकन किया गया है। जिला संरक्षण इकाई, वन स्टाप सेन्टर, महिला शक्ति केन्द्र, चाइल्ड लाइन के विभिन्न कार्मिकों के माध्यम से सभी 41 बच्चों के परिवारजनों से मिलकर उनका आवेदन कराकर  सत्यापन किया गया। जिसमें पाया गया कि 25 आवेदन पूर्ण पात्र हैं। जिलाधिकारी

विकार खान कासगंज

error: Content is protected !!