कासगंज

कोविड पीड़ित परिवारों के आईटीआई छात्रों को मिलेगा संरक्षण

कोविड पीड़ित परिवारों के आईटीआई छात्रों को मिलेगा संरक्षण।
कासगंज: राजकीय आईटीआई किसरौली कासगंज एवं पटियाली संस्थान के ऐसे 18 वर्ष तक के सभी प्रशिक्षणार्थी जिनके माता-पिता या मुख्य संरक्षक की मृत्यु कोविड-19 संक्रमण के कारण हो गई है और जिनके परिवार की वार्षिक आय 02 लाख रू0 से अधिक नहीं है। ऐसे प्रशिक्षणार्थी अपने माता, पिता या मुख्य संरक्षक की मृत्यु की सूचना तत्काल आईटीआई कार्यालय में देना सुनिश्चित करें, जिसे निदेशालय व शासन को प्रेषित किया जायेगा।
प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई कासगंज अवधेश सिंह ने बताया कि ऐसे पात्र प्रशिक्षणार्थियों का डाटा शासन द्वारा मांगा गया है, जिनके माता पिता या मुख्य संरक्षक ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवाई है।  18 वर्ष तक के ऐसे सभी प्रशिक्षणार्थी जिनके माता पिता या वैध संरक्षक की मृत्यु कोविड-19 संक्रमण से हुई है एवं जिनकी पारिवारिक आय दो लाख रू0 प्रतिवर्ष से कम है। उन्हें मुख्यमंत्री बालसेवा योजना के तहत लाभांवित कराया जायेगा। पात्र प्रशिक्षणार्थी अपने अनुदेशक को तत्काल सूचना उपलब्ध करा दें। कोरोना की दोनों लहरों में जान गंवाने वाले अभिभावकों के बच्चों को योजना का लाभ दिया जायेगा।
विकार खान कासगंज

error: Content is protected !!