कोरोना से बचाव के लिये टीका अवश्य लगवायें, भ्रांतियांे से रहें दूर-जिलाधिकारी
टीकाकरण के लिये जनसेवा केन्द्रों पर भी करा सकते हैं निःशुल्क पंजीकरण
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि कोविड की जानलेवा बीमारी से बचाव के लिये 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति अपना टीकाकरण अवश्य करायें। भ्रांतियों से दूर रहें। जितना अधिक टीकाकरण होगा उतने ही हम सब कोरोना से सुरक्षित हो सकेंगे। जीवन है तो सब कुछ है। अब टीकाकरण कराने के लिये काॅमन सर्विस सेन्टर, जनसेवा केन्द्रों पर निःशुल्क पंजीकरण कराने की सुविधा सरकार द्वारा दी जा रही है। टीकाकरण से कोई नुकसान नहीं है। जनसामान्य पूरी सतर्कता बरतंे, मास्क लगायंे, स्वच्छता रखंे तथा सामाजिक दूरी बनाये रखें तथा कोविड नियमों एवं शासन, प्रशासन के दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत पालन करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये लोग घरों में ही रहें। विशेषकर 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति और 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे घरों से न निकलें। बार बार साबुन से हाथ धोयें और सैनेटाइजर का प्रयोग करें। अनावश्यक रूप से किसी भी वस्तु व स्थान को न छुयें। बाहर से आने वाले व्यक्तियों से सतर्कता बरतें। सीधे उनके संपर्क में न आयें। अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। स्वयं अपने स्वास्थ्य और परिवार व समाज को सुरक्षित रखने के लिये पूरी सतर्कता व सावधानी बरतें। कोरोना कफर््यू का पालन करें। किसी स्थान पर भीड़ न लगायें। कोरोना संक्रमण से बचने के लिये पूरी सतर्कता बरतें।