प्रेक्षक तथा डीएम, एसपी ने दिनभर निरंतर भ्रमण पर रहकर जिले के समस्त नगरीय निकायों के पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा।
कासगंज ::-नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के तहत 11 मई 2023 को हुये मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये राज्य निर्वाचन आयोग से नामित प्रेक्षक गौरव वर्मा, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा भारी पुलिस फोर्स के साथ दिन भर भ्रमण पर रह कर जिले के समस्त नगरीय निकायों के पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। विशेषकर संवेदनशील नगरीय क्षेत्रों कासगंज, भरगैन, गंजडुण्डवारा, सहावर, बिलराम सहित सोरों, पटियाली, सिढ़पुरा, मोहनपुर तथा अमांपुर के पोलिंग बूथों पर पहुंच कर शांति, सुरक्षा एवं मतदान व्यवस्थाओं को मौके पर जाकर चैक किया गया। समस्त स्थानों पर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा था। मतदाताओं को मतदान के प्रति आकर्षित करने के लिये समस्त नगरीय क्षेत्रों में पिंक पोलिंग बूथ बनाकर विशेष साज सज्जा की गई थी।
38 अतिसंवेदनशील तथा 10 अति संवेदनशील प्लस पोलिंग बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के व्यापक प्रबंध कर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तथा पैरामिलिट्री फोर्स लगाकर वीडियोग्राफी कराई जा रही थी। स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये थे, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच मतदाता अपने वोट डाल रहे थे। सभी पोलिंग बूथों पर मतदाताओं के लिये मानक के अनुसार सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराई गई थीं।
डीएम व एसपी ने समस्त पोलिंग बूथों पर मतदान व्यवस्थाओं तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं को मौके पर पहुंच कर देखा और पोलिंग पार्टियों
Crime24hours/विकार खान