कासगंज

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन अभियान तथा निगरानी समितियों की बैठकें जारी

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन अभियान तथा निगरानी समितियों की बैठकें जारी।
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के द्वारा कोविड संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण हेतु  गांव गांव में सेक्टर मजिस्ट्रेटों तथा ग्राम प्रधानों द्वारा निगरानी समितियों की बैठकें कर क्षेत्र में कोविड महामारी की रोकथाम हेतु लोगों को टीकाकरण कराने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन का कार्य व्यापक रूप से किया जा रहा है।
बुद्ववार को भी ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के किनारे से घूरे हटाने तथा नाले, नालियों की साफ सफाई तथा सड़को व गलियों में घर घर जाकर सेनेटाइजेशन का कार्य कराया गया। ग्राम पंचायत तैयबपुर सुजातगंज, ग्राम पंचायत मौजमपुर हुसैनपुर में जेसीबी लगाकर घूरों को हटाया गया। ब्लाक पटियाली की ग्राम पंचायत नई मुशियार, ग्रामपंचायत रम्पुरा के अलावा ग्राम पंचायत गौसपुर भोपालगढ़ी, फीरोजपुर, ब्लाक सिढ़पुरा के भीकमपुर, पिलखुनी, चांदपुर मेंमड़ा, दहेली बुजुर्ग, कलानी, वाजिदपुर, तुमरिया, ब्लाक अमांपुर की ग्राम पंचायत भनूपुरा, टण्डोली माफी, फरीदपुर, ब्लाक सोरों की ग्राम पंचायत फतेहपुर कलां सहित समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई तथा सेनेटाइजेशन कार्य कराया गया। ब्लाक सहावर की ग्राम पंचायत रोशन नगर व तुमरिया, ग्रामपंचायत खोजपुर आदि में निगरानी समिति की बैठक कर सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!