कोरोना से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया जाये। मास्क और सेनेटाइजर का अवश्य प्रयोग करें, दो गज की दूरी बनाये रखें-जिलाधिकारी
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना प्रकोप तथा जनपद में आज मिली कोरोना 03 पाॅजेटिव रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय कासगंज में स्थापित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण कर गहन समीक्षा की तथा अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण जनपद में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाये। लोग दो गज की दूरी बनाये रखें। मास्क एवं सेनेटाइजर का अवश्य प्रयोग करें तथा भीड़भाड़ के स्थानों से बचें। जनसामान्य को इस बारे में लगातार जागरूक किया जाये। जनपद में कोरोना वायरस के बचाव के लिये हर संभव प्रयास किये जायें। होली के त्यौहार को देखते हुये बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी लेते हुये उसकी कोविड जांच अवश्यक कराई जाये।
विकार खान कासगंज