आक्सीजन प्लांट स्थापना कार्य में तेजी लायें-जिलाधिकारी
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में देर सायं तक कोविड समीक्षा करते हुये कहा कि कोविड-19 संकमण को नियंत्रित करने तथा मरीजों को तत्काल समुचित उपचार तथा आॅक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये प्रभावी कार्यवाही की जाये। जिला अस्पताल कासगंज तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंजडुण्डवारा में स्थापित किये जा रहे आॅक्सीजन प्लांट के कार्य में तेजी लाई जाये। दोनों प्लांट स्थापना के लिये कार्य जारी है। पाइप लाइन फिटिंग और विद्युतीकरण का कार्य निरंतर प्रगति पर है।
जिलाधिकारी ने कहा कि निगरानी समितियां सक्रिय रहें। होम आइसोलेट हुये व्यक्तियों को तुरंत दवाओं की किट उपलब्ध कराई जाये। समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतिदिन निगरानी समितियों एवं कोविड कार्यों की समीक्षा करें। प्रवासी मजदूरों की सूची अद्यतन रखी जाये। शासन, प्रशासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के नियंत्रण हेतु निरंतर प्रयास जारी हैं। अन्य प्रांतों से आने वाले व्यक्तियों की कोरोना जांच अवश्य कराई जाये। जनसामान्य को कोरोना बीमारी से बचाव हेतु सतर्कता बरतने, मास्क लगाने, स्वच्छता बनाये रखने तथा सोशल डिस्टेंस के साथ ही कोविड नियमों का पालन करने पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति से सीधे संपर्क में न आयें। अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार, एवं सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।