Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

भाजपा द्वारा पोस्ट कोविड सेंटर बनाकर जरूरतमंदों की की जा रही चिकित्सीय सहायता

 

बांदा 16 जून
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से आमजन को बचाने व जागरूक करने के उद्देश्य से 10 जून से 15 जुलाई तक चलने वाले अभियान के अंतर्गत जिला भाजपा द्वारा सेवा ही संगठन है मंत्र पर चल ,अपनी सामाजिक भूमिका का निर्वाहन करते हुए पोस्ट कोविड सेंटर बनाकर जरूरतमंदों को चिकित्सकीय सहायता तथा सलाह उपलब्ध कराई जा रही है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनन्दस्वरूप द्विवेदी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा द्वारा सेवा ही संगठन है के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियानों के क्रम में जनपद के प्रत्येक मंडल में संक्रमण से नेगेटिव आने के पश्चात होने वाले दुष्प्रभाव जैसे हाई शुगर, कमजोरी, बदन दर्द या अन्य समस्याओं से आमजन को बचाने हेतु भाजपा द्वारा पोस्ट कोविड सेंटर बनाकर जरूरतमंदों को चिकित्सकीय सहायता तथा सलाह उपलब्ध कराई जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को बांदा दक्षिणी मंडल अंतर्गत होटल तुलसी स्वरूप छावनी में भाजपा द्वारा पोस्ट कोविड सेंटर का शुभारंभ मुख्य अतिथि, पोस्ट कोविड सेंटर के क्षेत्रीय संयोजक इंद्रपाल सिंह पटेल द्वारा किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम के जिला संयोजक मनोज पुरवार तथा जिला सहसंयोजक दिलीप गुप्ता द्वारा पार्टी के इस अभियान में विशेष योगदान दिया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उदय भान सिंह ने पोस्ट कोविड सेंटर में मौजूद जरूरतमंद लोगों को इससे बचाव करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
इस अवसर पर बबेरू चेयरमैन विजय पाल सिंह, प्रांतीय परिषद सदस्य अजय सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष ममता मिश्रा, जिलामंत्री मनीष गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष संतू गुप्ता, नगर महामंत्री नीरज त्रिपाठी, लखन राजपूत, नगर उपाध्यक्ष मनीष रैकवार, आशीष गुप्ता, आलोक प्रजापति, सौरभ धुरिया आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours
संवाददाता – मितेश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!