साहित्य एवं कला के क्षेत्र में जिले को मिल सकती है बड़ी सौगात – प्रवीन अग्रहरि (संस्थापक तीखर)
वैश्विक स्तर पर साहित्य एवं कला को प्रसारित करने वाली संस्था ‘तीखर’ के संस्थापक प्रवीन अग्रहरि ने हमसे बात चीत के दौरान बताया कि तीखर आने वाले समय में जिले में साहित्य महोत्सव के वार्षिक आयोजनों पर काम करेगा। जिसके अंतर्गत जिले में साहित्य और कला से जुड़े हुए लोगों को मंच मिलेगा एवं देश भर के तमाम प्रतिष्ठित लेखक, मूर्धन्य कलाकार, फ़िल्मी हस्तियां, राजनेता इत्यादि शिरकत करेंगे और अपने अनुभव तथा सुझाव साझा करेंगे।
खखरेरू कस्बे के मूलनिवासी प्रवीन अग्रहरि ने बताया कि वर्तमान में वह बुन्देलखण्ड लिट्रेचर फेस्टिवल के साथ सम्बद्ध हैं। जो कि झांसी में भव्य साहित्यिक सम्मेलन का आयोजन करता है। बुंदेलखंड लिट्रेचर फेस्टिवल के संस्थापक प्रताप गीता राज के साथ तीखर गत वर्ष इंदौर में आयोजित लिट् चौक में एसोसिएट पार्टनर की भूमिका में रहे।
सूत्रों के मुताबिक़ पिछले मंगलवार को तीखर के संस्थापक प्रवीन अग्रहरि ने उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक जी से मुलाक़ात कर के उनको तीखर के बारे में अवगत कराया एवं इसके उद्देश्यों और कार्यशैली पर चर्चा की। जहां बृजेश पाठक ने तीखर की तरफ़ से भेंट स्वीकर कर के बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
ब्यूरो रिपोर्ट