खागा फतेहपुर

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने ब्यापारी वर्ग के हितार्थ में घोषणा करने की सरकार से किया गुजारिश

खागा (फतेहपुर) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इकाई के पदाधिकारियों ने शिवचंद्र शुक्ला के नेतृत्व में ब्यापारी हितों को ध्यान में रखते हुए एक आवश्यक निर्णय लिया। और केन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार से ब्यापारी वर्ग के हितार्थ घोषणा की गुजारिश किया।
प्रदेश मंत्री व अध्यक्ष नगर इकाई उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल शिवचंद्र शुक्ला ने कहा कि अभी हाल ही में प्रदेश सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कोरोना पाज़िटिव अधिवक्ताओं के इलाज के खर्च उठाने हेतु घोषणा किया है। इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार से गुजारिश करते हुए शिवचंद्र शुक्ला ने कोरोना पाज़िटिव ब्यापारियो के लिए यही सुविधा प्रदान किए जाने की मांग किया। और इन्होंने कहा है कि सरकार को ब्यापारी हितार्थ में घोषणा करनी चाहिए।तथा इन्होंने कहा है कि इस लांक डाउन में सबसे ज्यादा अगर कोई वर्ग प्रभावित हुआ है तो वह ब्यापारी वर्ग,आज दो वर्षों लगातार लांक डाउन की मार झेल रहा है। और ऊपर से बंद दुकानों का किराया, बिजली का बिल, बच्चों के स्कूल की फीस आदि खर्च चल ही रहे हैं ।इसलिए केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि व्यापारी वर्ग के लिए भी जरूर राहत प्रदान की जाए। और इन्होंने कहा है कि लांक डाउन के दौरान व्यापारियों की बंद दुकानों का किराया, बिजली का बिल बिल्कुल माफ किया जाए। साथ ही बच्चों के स्कूल की फीस की माफ करने का आदेश पारित किया जाए ।एवं व्यापारियों को कोरोना योद्धा की उपाधि देकर उनका सम्मान बढ़ाया जाए तथा साथ ही कोरोना पांजिटिव होने वाले व्यापारियों की दवा आदि का खर्च भी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उठाने की घोषणा अति शीघ्र किया जाए।

error: Content is protected !!