Uncategorized फतेहपुर

बिना कारण एवं बिना नोटिस के सीज की गई रूई मशीने

फतेहपुर/बिन्दकी : रुई मशीनों को लेकर चल रहे कई दिनों से विवाद गहराता चला जा रहा था जिसके बाद सिर्फ एक व्यक्ति विशेष की रुई मशीन को लेकर की गई शिकायत में स्थानीय तहसील प्रशासन व नगर पालिका सहित सभी जिम्मेदारों ने तीन रुई मशीनों को सीज कर दिया गया तो वहीं बिन्दकी नगर में चल रहीं अन्य मशीनों को क्योंअभयदान दे दिया गया ऐसा कोई और नहीं बल्कि जिलाधिकारी महोदया को तहसील दिवस में दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में महिलाओं द्वारा आरोप लगाया गया है जिस पर महिलाओं ने बताया कि लेखपाल उनसे रुपये की मांग कर रहा था नहीं देने के चलते सीज की कार्यवाही जबरन की गई है जबकि अन्य चल रही मशीनों को छोड़ दिया गया है सवाल कई खड़े होते हैं कि जब शिकायत की मशीन की व्यक्तिगत ईर्ष्या के चलते की गई है तो तहसील प्रशासन को उस पर जांच कर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए थी न कि अन्य के ऊपर जिससे किसी पर रोजी रोटी व कई परिवारों पर रोजगार का संकट खड़ा हो सके दूसरी चीज यह कि जब सभी रुई मशीन संचालकों के पास स्थानीय नगर पालिका परिषद की तरफ से रुई मशीन संचालित किए जाने का लाइसेंस निर्गत किया गया है तो फिर मशीनों पर सीज का ताला क्यों? क्या प्रशासन भी अब राजनीतिक नजरिये के चश्में से कार्यवाही करेगा या फिर आंख मूंदकर। निष्पक्ष इंसाफ की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!