फतेहपुर/बिन्दकी : रुई मशीनों को लेकर चल रहे कई दिनों से विवाद गहराता चला जा रहा था जिसके बाद सिर्फ एक व्यक्ति विशेष की रुई मशीन को लेकर की गई शिकायत में स्थानीय तहसील प्रशासन व नगर पालिका सहित सभी जिम्मेदारों ने तीन रुई मशीनों को सीज कर दिया गया तो वहीं बिन्दकी नगर में चल रहीं अन्य मशीनों को क्योंअभयदान दे दिया गया ऐसा कोई और नहीं बल्कि जिलाधिकारी महोदया को तहसील दिवस में दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में महिलाओं द्वारा आरोप लगाया गया है जिस पर महिलाओं ने बताया कि लेखपाल उनसे रुपये की मांग कर रहा था नहीं देने के चलते सीज की कार्यवाही जबरन की गई है जबकि अन्य चल रही मशीनों को छोड़ दिया गया है सवाल कई खड़े होते हैं कि जब शिकायत की मशीन की व्यक्तिगत ईर्ष्या के चलते की गई है तो तहसील प्रशासन को उस पर जांच कर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए थी न कि अन्य के ऊपर जिससे किसी पर रोजी रोटी व कई परिवारों पर रोजगार का संकट खड़ा हो सके दूसरी चीज यह कि जब सभी रुई मशीन संचालकों के पास स्थानीय नगर पालिका परिषद की तरफ से रुई मशीन संचालित किए जाने का लाइसेंस निर्गत किया गया है तो फिर मशीनों पर सीज का ताला क्यों? क्या प्रशासन भी अब राजनीतिक नजरिये के चश्में से कार्यवाही करेगा या फिर आंख मूंदकर। निष्पक्ष इंसाफ की आवश्यकता है।
Related Articles
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत रैली निकालकर नगर वासियों को जागरूक कर दिया जन संदेश
घरों व ब्यवसायिक स्थलों का सूखा व गीला कचरा डस्ट कलेक्टर को देने की अपील –ई ओ खागा / फतेहपुर ::- नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी लालचंद मौर्या के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान के तहत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के माध्यम से एक रैली निकालकर नगर वासियों को जागरूक कर जन संदेश दिया गया। खागा […]
पूर्व ब्लाक प्रमुख जी के द्वारा किया गया माँ चन्डी देवी मैरिज हाल का उद्घाटन समारोह
खखरेरू / फतेहपुर ::- जनपद फतेहपुर के थाना खखरेरू नगरपचायत के अंतर्गत भीमपुर ग्राम सभा में पूर्व ब्लाक प्रमुख जी के नेतृत्व में माँ चन्डी देवी मैरिज हाल में हवन पूजन का कार्यक्रम बडे ही धूमधाम से मनाया गया और इसके बाद मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुखश्री धनराज सिंह जी के द्वारा फीता काट […]
कम्पोजिट विद्यालय सूदनपुर मे भव्य कन्या पूजन व कन्या भोज का आयोजन
खखरेरू फतेहपुर ::- थाना नगर पंचायत खखरेरू के अन्तर्गत दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर कंपोजिंट विद्यालय सूदनपुर विजयीपुर फतेहपुर मे भव्य कन्या पूजन और खीर पूरी के साथ कन्या भोज का आयोजन किया गया जिसमें कि दिनेश सिंह के द्वारा सभी कन्याओं का गुलाब और जल द्वारा पैरों को धूलकर सभी के […]