लाॅकडाउन के दौरान खुले रहेंगे खाद, बीज एवं कीटनाशक की दुकानें, प्रतिष्ठान एवं केन्द्र-जिलाधिकारी
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, गृह उ0प्र0 शासन के द्वारा नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 की आपदा के दृष्टिगत लाॅकडाउन/आंशिक कफर््यू अवधि में कृषकों के उपयोगार्थ आवश्यक सेवाओं यथा सामान्य कृषि कार्य आदि की आपूर्ति निर्बाध रूप से सुनिश्चित करने के लियें उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक आदि से सम्बन्धित बिक्री केन्द्र खुले रखने के निर्देश दिये गये हैं।
तत्क्रम में जिलाधिकारी ने किसानों को कृषि कार्य हेतु आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये आदेश जारी करते हुये जनपद कासगंज के समस्त थोक व फुटकर उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि लाॅकडाउन/ आंशिक कर्फ्यू की अवधि में कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुये जनपद की समस्त खाद, बीज एवं कीटनाशक की दुकानें, प्रतिष्ठान एवं केन्द्र खुले रहेंगे। इन आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। जिससे किसानों को कृषि कार्य में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो।
विकार खान कासगंज