कासगंज

कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु हरसंभव प्रयास किये जायें-जिलाधिकारी

कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु हरसंभव प्रयास किये जायें-जिलाधिकारी
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कोविड समीक्षा करते हुये कहा कि कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को गंभीरता से लेकर इसकी रोकथाम हेतु हरसंभव प्रभावी कार्यवाही की जाये। कोविड मरीजों की दैनिक रिपोर्ट एकीकृत पोर्टल पर प्रतिदिन तत्काल अपलोड की जाये। अस्पतालों में प्रतिदिन खाली बैड्स के सम्बन्ध में स्पष्ट जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने के साथ ही जनता को भी सार्वजनिक रूप से जानकारी उपलब्ध कराई जाये। कोविड मरीजों के लिये अस्पतालों में और अधिक बैडों की सुविधा बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। अस्पतालों में आॅक्सीजन की आपूर्ति बनाये रखने के लिये हरसंभव प्रयास किये जायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन, प्रशासन द्वारा कोविड वायरस के नियंत्रण हेतु निरंतर प्रयास जारी हैं। चिकित्सालयों में समस्त व्यवस्थायें सुचारू रखें। जनसामान्य को भी इस जानलेवा बीमारी से बचाव हेतु सतर्कता बरतने, मास्क लगाने, स्वच्छता रखने तथा सोशल डिस्टेंस के साथ ही कोविड नियमों का पालन करने पर विशेष ध्यान देना बहुत ही जरूरी है। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें। बचाव ही उपचार है। सभी कार्यालय, कार्य स्थलों पर कोरोना हेल्पडेस्क की स्थापना की जाये। बिना मास्क के कोई प्रवेश न करे। प्रवेश द्वार पर हैण्डवाश एवं सैनेटाइजर की व्यवस्था की जाये।
———–
विकार खान कासगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!