बिना परमीशन नौटंकी कराना ग्रामीणों को पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज
खागा फतेहपुर
कोतवाली क्षेत्र के मेडईपुर मजरे सरसई गांव में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दौरान बिना परमीशन बच्चे के मुंडन संस्कार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस ने नौटंकी मैनेजर व आयोजक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया।खागा कोतवाली क्षेत्र के मेडईपुर मजरे सरसई गांव निवासी राकेश सिंह के पुत्र का मुंडन संस्कार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। और बीती रात नौटंकी के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें नर्तकियों द्वारा जमकर अश्लील ठुमके लगाए गए।तथा नौटंकी दौरान ग्राम प्रधान का मंच के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया।जिसका वीडियो वायरल होने पर जांच पड़ताल किया गया। और घटना सत्य मिलने पर पुलिस ने नौटंकी मैनेजर रामपाल कटखेरवा व आयोजक राकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कर दिया।वही सी ओ गया दत्त मिश्रा ने बताया कि 14/15 की रात को शिकायत प्राप्त हुई थी कि मेडईपुर मजरे सरसई गांव में मुंडन संस्कार के दौरान नौटंकी के कार्यक्रम का आयोजन बिना अनुमति के किया गया। और उसमें असलील गाने परोसें गये।तथा मंच से ग्राम प्रधान का प्रचार प्रसार किया गया। जिसमें आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
Crime24hours/से संवाददाता राजेश प्रकाश सिंह के साथ हनुमंत सिंह की रिपोर्ट