Breaking News उत्तर प्रदेश खखरेरू फतेहपुर

खखरेरू नगर पंचायत में ऐतिहासिक रामलीला का किया गया आयोजन

 

खखरेरू / फतेहपुर ::-

थाना नगर पंचायत खखरेरू में राम लीला कमेटी के अध्यक्ष कल्लू मिश्रा जी के नेतृत्व में ऐतिहासिक रामलीला का आयोजन किया गया जिसमें कि संचालक पंडित राजू प्रसाद शुक्ला जी ने अपने कलाकारों के द्वारा श्री राम व लक्ष्मण के रुप को धारण कर उनकी वन्दना एवं आरती की गयी और कलाकारों के द्वारा नृत्य और झाकिया दिखाई गयी जिसमें कि झाकियो में सूपनखा ने भगवान राम और लक्ष्मण के रुप को देखकर मोहित हो गयी और उनसे अपनी शादी का प्रस्ताव रखा और उनके बार बार मना करने पर सूपनखा ने माता सीता को मारने की कोशिश की जिससे कि लक्ष्मण जी ने उनके नाक काट कर उसे कुरुप बनाने की लीलाओं को दर्शाया गया जिसमें कि सूपनखा के अभिनय में तोताराम शर्मा जी हनुमान जी की अभिनय में दुर्गा प्रसाद द्विवेदी रावण के अभिनय में राम जी गुप्ता व कलाकार शिवानी रानी बिजली रानी कानपुर छबि रानी बांदा व्यास जी के अभिनय में प्रेम सिंह दमापुर तबला वादक कौशल सिंह जानकी जी का अभिनय अनुज शुक्ला दिनेश कुमार कश्यप फतेहपुर के द्वारा लीलाओं को दिखाया गया जिसमें लोगों ने इनकी लीलाओं को देखकर खूब आनंदित हुए जिसमें कि रामलीला सेवा समिति के अध्यक्ष कल्लू मिश्रा जी प्रबंधक महेश चंद्र अग्रहरी कोषाध्यक्ष मुन्ना मिश्रा लल्लू मिश्रा अरविंद सिंह प्रदीप कुमार तिवारी उर्फ महाकाल मनीष गुप्ता जयचंद सोनकर रामगुलाम कोठारी सहित हजारों अन्य लोग मौजूद रहे।

Crime 24 hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा 

error: Content is protected !!