फतेहपुर

गुरु नानक देव जी के गुरु पर्व की तैयारी हुई मुकम्मल

फतेहपुर गुरुनानक देव जी का 554 वा गुरु पर्व बड़े धूमधाम से गुरुद्वारश्री गुरु सिंह सभा रेल बाजार में मनाया जाएगा ,जिसकी जानकारी देते हुए प्रधान चरनजीत सिंह जी ने बताया , गुरुपर्व की तैयारी 19 -11-2023 से हो गयी है , जिसमें 20-11-2023 से प्रभात फेरी की आरम्भता हो कर लगतार पांच प्रभात फेरी 24-11-2023 तक निकाली गयी ,उपरांत 25-11-2023 को श्री अखण्ड पाठ साहिब की आरम्भता होगी जिसकी समाप्ति 27-11-2023 को गुरुपर्व वाले दिन होगी उपरांत सबद कीर्तन , अरदास, लंगर होगा , गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 26-11-2023 को गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा फतेहपुर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर ,ओम विजन आई वर्ल्ड के ओनर डॉक्टर दीपक दीक्षित द्वारा,पालीवाल डॉक्टर लालपैथ लैब द्वारा रक्त जांच शिविर एवं डॉक्टर विमल सेंगर द्वारा निशुल्क डेंटल चेकअप का शिविर लगाया जाएगा जो कि सुबह 11 बजे से आरम्भ होकर दोपहर 03 बजे तक चलेगा , इसमें सभी भक्त जन , मरीज अपने नेत्र,दांत और रक्त की जांच का निशुल्क परीक्षण करवा सकते है ,आज प्रभात फेरी में मुख्य रूप से जे पी सिंह,ज्ञानी गुरुवचन सिंह , गुरमीत सिंह, सतपाल सिंह, बंटी, प्रभजस, व महिलाओं में हरविंदर कौर, नवनीत कौर, आशी, सिल्की ,नीना व सयुक्त संगत उपस्थित रहे ।

 

 

error: Content is protected !!