Breaking News उत्तर प्रदेश खखरेरू फतेहपुर

खखरेरू नगर पंचायत में भारी जनसैलाब के बीच श्री राम ने किया लका पति रावण का वध

 

खखरेरू / फतेहपुर ::-

जनपद फतेहपुर के थाना नगर पंचायत खखरेरू में राम लीला सेवा समिति के अध्यक्ष कल्लू मिश्रा जी के नेतृत्व में राम लीला मन्चन का आयोजन किया गया जिसमें कि खखरेरू नगरपचायत रावण वध देखने के लिए लोगों में बहुत ही उत्साह एवं प्रसन्नता देखने को मिली इसमें कलाकारों के द्वारा श्री राम लक्ष्मण सीता कुभ्भकरण मेघनाथ विभीषण रावण एवं हनुमान जी के रुप को धारण कर लोगों को उनकी जीवन लीला को दिखाया गया और रावण ने माता सीता का हरण कर लिया और श्री राम माता सीता का हनुमान जी के द्वारा खोज किया इसके बाद श्री राम और रावण के बीच घनघोर युध्द हुआ जिसमें कि भगवान् राम ने कुभ्भकरण मेघनाथ रावण जैसे महावीरो का वध किया और विभीषण को लन्का का राजा बनाया जैसी लीलाओं को दिखाया गया जिसमें कलाकारों की लीलाओं का लोगों ने इसका खूब आनंद लिया और इस लीला में यह दिखाया गया कि असत्य पर सत्य की विजय होती है इस के बाद लोगों के द्वारा झाकिया निकाली गयीऔर जिला पन्चायत सदस्य हिमांशु त्रिपाठी द्वारा लोगों को चाय पिलाने की उचित व्यवस्था की गयी और शिवानी बिजली रानी ने अपनी नृत्य कला से लोगों को आकर्षित करते रहे जिसमें कि खखरेरू नगरपचायत के चेयरमैन ज्ञान चन्द्र केसरवानी के द्वारा कलाकारों को इनाम दिया गया और रामलीला सेवा समिति की तरफ से कलाकारों को पुरस्कृत किया गया जिसमें कि रामलीला सेवा समिति के अध्यक्ष कल्लू मिश्रा जी प्रबन्धक महेश अगराहरी कोषाध्यक्ष मुन्ना मिश्रा जिला पन्चायत सदस्य हिमान्शू त्रिपाठी कोमल मोदन वाल मुन्ना निर्मल ओम प्रकाश बीडीसी लल्लू मिश्रा अजय तिवारी उर्फ रावण काका सहित हजारों अन्य क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे जिसमें कि खखरेरू पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।
आइये सुने क्या कहा जिला पंचायत सदस्य हिमांशु त्रिपाठी ने

Crime 24 hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!