Breaking News उत्तर प्रदेश देवरिया राजनीति राज्य

नियमानुसार और शासनादेश का पालन करते हुए रसोइयों की हुई तैनाती:प्रधान

 

दो रसोइयों को प्रधान ने निकाला, लगा भेदभाव का आरोप

लार। विकास खण्ड लार के प्राथमिक स्कूल एक्सरहा से दो रसोइयों को निकाले जाने का मामला तुल पकड़ लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने एक विधवा व एक विकलांग रसोइए को नौकरी से निकाल दिया है। ये दोनों पिछले दस वर्षों से प्राथमिक स्कूल में सेवा दे रहीं थीं।
प्राथमिक स्कूल एक्सरहा में कुल 161 बच्चे हैं। स्कूल पर अनुपम देवी, राबड़ी देवी और गुड्डी देवी रसोईया थी। शासन से नई गाइड लाइन आने के बाद जब नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई तो अनुपम देवी, शांति देवी , गुड्डी देवी व लालमती देवी ने आवेदन दिया। राबड़ी देवी ने आवेदन ही नहीं दिया। ग्राम प्रधान ने गुड्डी देवी का चयन नहीं किया।
इस प्रकरण पर ग्राम प्रधान सुनील गुप्ता ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप शासनादेश का पालन करते हुए नियमानुसार ही नई तैनाती की गई है। कोई भेदभाव नहीं किया गया है।

error: Content is protected !!