पुलिस अधीक्षक से आवेदक व उसके परिवार के विरुद्ध भ्रामक तथ्यों के अभियोग पंजीकृत कराने हेतु पीड़ित ने न्याय की लगाई गुहार
खागा (फतेहपुर) कस्बा विजय नगर निवासी चंद्र भूषण त्रिपाठी पुत्र स्वर्गीय राम आसरे त्रिपाठी ने आवेदक व उसके परिवार के विरुद्ध भ्रामक तथ्यों के तहत स्थानीय थाना में अभियोग पंजीकृत करने जिसकी प्रविष्ट समाचार पत्र 4 जून 2022 को दैनिक जागरण में प्रकाशित होने के सम्बन्ध में संलग्न छाया प्रति निर्णय अपर न्यायाधीश पारिवारिक फतेहपुर 12 10 2021, नोटिस धारा 80 दिनांक 11 जनवरी 2022 ,प्रश्नोत्तरी धारा 13 हिंदू विवाह अधिनियम दिनांक 27 मई 2022, समाचार पत्र दैनिक जागरण दिनांक 4 जून 2022 आदि के साथ पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगा कर मांग किया।
इन्होंने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि प्रार्थी की बहू राधिका उर्फ राधा त्रिपाठी व पुत्र आशीष त्रिपाठी के मध्य आपसी तनाव होने से दोनों के मध्य संबंधित न्यायालय में वाद विचाराधीन हैं। जिन से बचने के लिए उक्त राधा त्रिपाठी भ्रामक तथ्यों के तहत थाना खागा में फर्जी आरोप लगाकर प्रभाव से अभियोग पंजीकृत कराया है। जिसकी सूचना दिनांक 4 जून 2022 को दैनिक जागरण समाचार पत्र पर प्रकाशित तथ्यों से प्राप्त हुई है। जिस संबंध में अभिलंब विचाराधीन वादों के आदेश व अभिलेख प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न करके सूचित करना है कि लगाए गए आरोप बे बुनियादी है और पूरे परिवार पर पंजीकृत अभियोग फर्जी एवं बनावती है। जिसके लिए स्थानीय थाना पर उक्त अभियोग में नियुक्त विवेचक को उचित दिशा निर्देश के साथ आवेदक द्वारा प्रस्तुत अभिलेखों के अवलोकन के पश्चात ही अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किए जाने की आवश्यकता है। यह कि विदित हो कि राधिका त्रिपाठी अपने मामा चुन्नू शुक्ला पुत्र अज्ञात निवासी शाह थाना गाजीपुर व हिमांशू पांडे पुत्र अशोक पांडे निवासी रामपुर थाना कल्याणपुर फतेहपुर व तीन व्यक्ति अज्ञात अस्सलाम ओ के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से खागा आते हैं। और मुहल्ले व कस्बे के लोगों के माध्यम से 10 लाख रुपए की मांग करते हैं। और पैसा ना देने पर प्रार्थी के पुत्र के लड़के आशीष त्रिपाठी को जान से मार देने की धमकी देते हैं। जिससे पूरा परिवार संकटग्रस्त है। जिसकी किसी भी समय अप्रिय घटना घट सकती है। इसी आशंका से पूरा परिवार सशंकित है। जिसके लिए उक्त लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही किए जाने की आवश्यकता है। और उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि उक्त तथ्यों के प्रकाश में कारित अपराध की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल प्रभाव से कारित अपराध पर सुसंगत धाराओं में अभियोग थाना स्थानीय में पंजीकृत करा कर दूषित व्यक्तियों को दंडित करने की मांग किया।ब्यूरो रिपोर्ट