बांदा

भागीदारी संकल्प मोर्चा से जन अधिकार पार्टी के घोषित जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों की पहली सूची हुई जारी

अतर्रा (बांदा) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 में भागीदारी संकल्प मोर्चा के प्रमुख घटक दल जन अधिकार पार्टी नें जिला पंचायत बांदा में सदस्य पद उम्मीदवारों की पहली सूची जारी किया।
जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष हनुमान दास राजपूत नें कहा पार्टी के नारा जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के आधार पर जिला पंचायत बांदा के वार्ड 03 कमासिन प्रथम से श्रीमती सहोद्रा पत्नी राजकरण वर्मा, वार्ड 05 बबेरू द्वितीय से श्रीमती हसीना पत्नी मो नसीर, वार्ड 08 बबेरू पंचम से कुबेर प्रसाद, वार्ड 20 महुआ तृतीय से बिक्रम सिंह राजपूत, वार्ड 21 महुआ चतुर्थ से श्रीमती शकुंतला वर्मा पत्नी मइयादीन वर्मा, वार्ड 22 नरैनी प्रथम से सलीम सौदागर उर्फ सलीम खान, वार्ड 23 नरैनी द्वितीय से श्रीमती मुन्नी वर्मा पत्नी सन्तोष वर्मा, वार्ड 25 नरैनी चतुर्थ से श्रीमती कुसमा देवी पत्नी स्व0 श्री डॉ सुरेन्द्र पाल वर्मा (पूर्व मंत्री), वार्ड 26 नरैनी पंचम से श्रीमती ललिता पत्नी राम नारायण प्रजापति को जिला पंचायत सदस्य पद के लिए जन अधिकार पार्टी से पहली सूची जारी कर उम्मीदवार घोषित किया। गिरधारी लाल कुशवाहा मण्डल अध्यक्ष नें जिले के सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व समर्थको से जन अधिकार पार्टी व भागीदारी संकल्प मोर्चा के अधिकृत उम्मीदवारों को तन मन से सपोर्ट करके जिताने की अपील की है।

Crime 24 Hours
संवाददाता – मितेश कुमार बांदा

error: Content is protected !!