बांदा 08 अप्रैल 2023
जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनंदन की उपस्थिति में आज थाना मतौंध में द्वितीय शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना मटौध में आयोजित समाधान दिवस में जमीन विवाद संबंधित मामले तथा आपसी झगड़ा आदि से संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए , जिनमें से 2 प्रकरणों में दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी समझौता कराया गया, जिसमें एक शिकायत ग्राम पटना के सुशील कुमार एवं विजय कुमार चाचा एवं भतीजे का प्राप्त हुआ, जिस पर घर की जमीन के आपसी विवाद को दोनों पक्षों को सुनकर एवं आपसी सहमति करा कर समझौता कराया गया। इसी क्रम में ग्रामसभा जगोटा के अविनाश गुप्ता एवं रामशरण के जमीन के आपसी झगड़े के प्रकरण में दोनों पक्षों को सुनकर उनके मध्य भी किसी प्रकार का निर्माण कार्य न कराए जाने के निर्देश के साथ दोनों पक्षों के मध्य आपसी समझौता कराया गया।
जिलाधिकारी ने ग्राम मटौध निवासी शिवपूजन के खेत की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत पर लेखपाल एवं पुलिस की टीम को मौके पर जाकर अवैध कब्जे को जांच कर निस्तारण के जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम भुरडी निवासी छेदीलाल एवं उनके परिवार के लोगों के द्वारा शौचालय निर्माण में भूमि विवाद के संबंध में लेखपाल एवं पुलिस, की टीम को मौके पर भेजकर प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
संपूर्ण थाना दिवस में आज 06 प्राप्त प्रकरणों को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा पुलिस अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
समाधान दिवस के अवसर पर थाना अध्यक्ष श्री नंद राम प्रजापति एवं संबंधित पुलिस अधिकारी एवं राजस्व विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट