बांदा 07 अप्रैल 2023
कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती पूजन से हुआ, जो मुख्य अतिथि पूर्व न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद राजा रमाकान्त त्रिवेदी, विशिष्ट अतिथि पद्मश्री पुरूस्कार से सम्मानित श्री उमाशंकर पाण्डे, समारोह के अध्यक्ष साहित्यकार डॉ० चन्द्रिका प्रसाद दीक्षित ‘ललित’, रचनाकार कैलाश मेहरा व योगेन्द्र सिन्हा द्वारा सम्पन्न किया गया। समारोह में विशेष आमंत्रित फतेहपुर से कैलाश मेहरा के मित्र पीयूष खन्ना व उनकी पत्नी श्रीमती प्रभा खन्ना भी मंचासीन थे।
आये हुये सभी अतिथियों का स्वागत कैलाश मेहरा की पुत्री रूचि मेहरोत्रा ने किया तथा व्यंग्य संग्रह भाग-2 के कुछ प्रमुख अंशों पर प्रकाश डाला।
इस व्यंग्य संग्रह में 126 व्यंग्य रचनायें हैं, जो वर्ष 2003 से 2021 के 18 साल के कालखण्ड से सम्बन्धित है,उन्होंने कहा कि कैलाश मेहरा पेशेवर लेखक नहीं है, पर जबसामाजिक विसंगतियाँ उनको बेचेन करती हैं, तो वे अपनी तड़प, संवेदना, आक्रोश व छटपटाहट को व्यंग्य के माध्यम से व्यक्त करते हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने पहले व्यंग्य संग्रह ‘कतरने भाग-1 में भी किया था, जिसका विमोचन 12 फरवरी, 2021 को हुआ था, जिसमें वर्ष 1990 से 2003 तक के व्यंग्य संकलित थे। समारोह में डॉ० रामगोपाल गुप्ता, डा० शबाना रफीक, जवाहर लाल ‘जलज’, सुधीर सिंह, ज्योत्सना पुरवार,राजा रमाकान्त त्रिवेदी, उमाशंकर पाण्डे, डॉ० चन्द्रिका प्रसाद दीक्षित ‘ललित’ ने संग्रह के कुछ अंशों पर प्रकाश डाला और लेखक को बधाई व शुभकामनायें दीं और भविष्य में भी व्यंग्य के माध्यम से हरिशंकर परसाई,शरद जोशी, श्री लाल शुक्ल की शैली की छाप अपनी रचनाओं में परोसने की अपेक्षा की। अन्त में कैलाश मेहरा के पुत्र ऋषि मेहरा ने समारोह में मंचासीन व अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये उनको धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर आशा सिंह समाजसेविका, चंद्रमौली भरद्वाज, रामेंद्र शर्मा, ज्योत्स्ना पुरवार,राजकुमार राज, अमित सेठ, मनोज जैन,दीपांक मेहरा आदि मौजूद रहे समारोह का कुशल संचालन श्री आनन्द सिन्हा, एडवोकेट ने किया।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट