Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने अटल आवासीय विद्यालय जनपद बांदा के ग्राम अछरौंड़ तहसील सदर बांदा में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया

 

बांदा 08 अप्रैल 2023

निरीक्षण में उन्होंने ऐकेडमिक ब्लाक, ब्वायज हास्टल, गल्र्स हास्टल, लाइब्रेरी, लैब रूम एवं टाइप -3 रेजीडेन्स, टाइ टाइप-1 रेजीडेन्स, टाइप-2 रेजीडेन्स, शौचालय, सब स्टेशन, अण्डर ग्राउण्ड टैंक, एस0टी0पी0, बाउन्ड्री वाॅल आदि के निर्माण कार्य का गहनता से निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये कि कार्यों को मेन पावर को बढ़ाकर तेज गति से कार्य डबल शिफ्ट में कराते हुए गुणवत्ता के साथ बचे कार्यों को अति शीघ्र पूर्ण करायें I
जिलाधिकारी ने विद्यालय का निर्माण कर रही कार्यदाई संस्था जी एस एक्सेस के परियोजना प्रबंधक को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन कार्यों को प्रत्येक दशा में सभी अवशेष बचे निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंl, उन्होंने निर्देश दिया कि गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी ना रहे तथा hostel कमरों एवं शौचालय आदि में पर्याप्त रोशनी एवं खिड़की की व्यवस्थाएं रखी जाएंl जिन कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है उनको शीघ्र फिनिश करने के निर्देश दिएl उन्होंने पंप हाउस का कार्य प्रत्येक दशा में 15 दिनों में पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिएl, जिलाधिकारी ने पेयजल की उपलब्धता तथा शुद्ध पेयजल बोरिंग के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने हेतु जल निगम द्वारा पाइप लाइन डालने के कार्य के संबंध में जानकारी देते हुए जल संस्थान के , अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि शीघ्र कार्य को समय से गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाएl, उन्होंने सब स्टेशन के कार्य को भी समय से कराए जाने के निर्देश दिएl
निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि ऐकेडमिक ब्लाक, प्रधानाचार्य आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है तथा टाइप-3ए व बी ब्लाक, टाइप-2 के कार्य तथा अण्डर ग्राउण्ड टैंक, सब स्टेशन के निर्माण कार्य भी शीघ्र पूर्ण हो जाएगा । जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि अवशेष सभी कार्यों प्रत्येक दशा में शीघ्र पूर्ण करायें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्थापित किये जाने वाले ट्रान्सफार्मर की गुणवत्ता तकनीकी परीक्षण कर लें, इसके साथ ही विद्युत विभाग द्वारा विद्युत कनेक्शन दिये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही शीघ्र कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि यदि विद्यालय का कार्य क्वालिटी में कमी नहीं रहने पाये । उन्होंने निर्देश दिये कि कार्य की प्रगति में तेजी के साथ निर्धारित की गयी समयावधि में ही कार्य पूर्ण कराया जाए। श्रम विभाग के अधिकारियों को विद्यालय के लिए फर्नीचर एवं अन्य व्यवस्थाओं को कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि निरन्तर कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रतिदिन तेजी से निर्माण कार्य कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री एमपी सिंह, अधिशाषी अभियंता निर्माण खण्ड (भवन)लोक निर्माण विभाग बांदा, अधिशासी अभियंता, जल निगम, एवं विद्युत कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!