Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह हिन्दू रीत रिवाज के साथ शाशन प्रशासन के प्रतिनिधियों के बीच सम्पन्न

 

खागा / फतेहपुर ::- तहसील क्षेत्र के चारों ब्लाक क्षेत्रों के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री समोहिक विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह एवं निकाह समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान, श्रीमती गीता सिंह,कमला दुबे की गरिमामयी उपस्थिति व आशिर्वचन के साथ सम्पन्न कराया गया।
खागा तहसील क्षेत्र के ऐरायां ब्लाक परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में भाग लेते हुए खागा विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान ने बताया कि हथगाम व ऐरायां ब्लाक क्षेत्रों से आए हुए वर जोड़ों का विवाह मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत संपन्न कराया गया है और इन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा पूरे प्रदेश में ऐसी गरीबों के लिए की गयी है।कि वह एक साथ पंडाल के नीचे बैठकर मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न कराया गया। तथा उन्होंने बताया कि प्रत्येक जोड़े के ऊपर मुख्यमंत्री द्वारा ₹10000 गृहस्थी सामग्री के रूप में ₹35000 नगद उनके खातों में और ₹6000 उनकी व्यवस्था के रूप में प्रदान किए हैं जिनकी सुंदर ब्यवस्था के तहत शादियां रचायी गयी है।वही एडियो समाज कल्याण अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि दोनों ब्लाकों के कुल 135 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन कराया गया था। जिनमें से ऐरायां में 58 जोड़े हथगाम में 63 जोड़े हथगाम नगर पंचायत में 3 जोड़ें थे।जिनका विधि विधान के साथ कुछ 124 जोड़ों की शादियां सम्पन्न करायी गयी।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अनुज प्रताप सिंह, हथगाम ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मनभावन शास्ती सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
इसी प्रकार से धाता व विजयीपुर ब्लांक क्षेत्रों के गरीब परिवार की लड़कियों की शादियां सम्पन्न करायी गयी। और क्षेत्रीय विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान, श्रीमती गीता सिंह,ब्लाक प्रमुख नेहा त्रिवेदी,बी डी ओ शकील अहमद की गरिमामई उपस्थिति में 117 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन कराया गया।जिनका हिन्दू रीत रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया।इस मौके पर हिमांशू त्रिपाठी,रवि तिवारी सहित अन्य भाजपाई मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!