Breaking News इलाहाबाद उत्तर प्रदेश

श्रृंगवेरपुर धाम को तहसील बनाने की माँग हुई तेज

तहसील बनने पर नवयुवकों के साथ अन्य कई लोगो को मिलेंगे रोजगार के अवसर

श्रृंगवेरपुर धाम प्रयागराज । विश्व विख्यात तीर्थो के राज संगमनगरी प्रयागराज जनपद के प्रसिद्ध पौराणिक स्थल निषादराज की व मर्यादा पुरुषोत्तम श्री की कर्म भूमि श्रृंगवेरपुर धाम को तहसील बनाने की माँग अब सभी ग्राम प्रधान व जिलापंचायत सदस्यों तथा अन्य कई लोगो के साथ आम जनता भी इस माँग में शामिल है लोगो का कहना है कि श्रृंगवेरपुर धाम में ब्लाक के साथ कई सरकारी सुविधा जब मिल सकती है तो तहसील क्यों नही बन सकता अगर श्रृंगवेरपुर तहसील बनता है तो यहाँ लोगो के साथ साथ छेत्र के चारो ओर के नवयुवकों को रोजगार मिलने के साथ और भी विकास होगा लोगो सरकार कामकाजों के लिये दूर न जाकर उन्हें पास में ही उनके कार्य हो सकेंगे जिससे लोगो का समय के साथ अन्य कई खर्चे में भी कमियाँ आयेंगी इस माँग को लेकर ग्राम प्रधानों ने उत्तरप्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व छेत्रीय विधायक गुरु प्रसाद मौर्य को लिखित ज्ञापन सौपा है इस मौके राष्ट्रीय रामायण मेला कमेटी के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ समाज सेवी सियाराम सरोज ,प्रधानसंघ के अध्यक्ष जितेंद्र सरोज व अन्य कई ग्राम प्रधान मौजूद रहे ।।

Crime24hours/संवाददाता रवि पटवा

error: Content is protected !!