Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

दिवाली पर्व पर सज गई पटाखों की दुकानें

जनपद बांदा।

देश भर में दीपावली के पर्व पर लोगो में हर वर्ष ही उल्लास रहता है और इस पर्व को सभी लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। वही दीपावली के पर्व में पटाखों की भी अहम भूमिका रहती है और लोगो द्वारा पटाखे जलाकर अपनी खुशी जाहिर की जाती है। इसी के चलते उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में भी पटाखों की दुकानें सज गई हैं, आपको बताते चले कि ये दुकानें बांदा नगर के अंतर्गत जी आई सी मैदान पर सजाई गई हैं और इनमें तरह तरह के पटाखे रखे गए हैं। हालांकि जब जानकारी की गई तो बताया गया कि जनपद में इस बार पटाखों की खरीद में काफी कमी देखने को मिल रही है। जैसे हर वर्ष लोगो की भीड़ लगती थी उसकी अपेक्षा अभी लोगो की जनसंख्या कम नजर आ रही है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा जनसंख्या में लोग आएंगे, और महंगाई के बारे में चर्चा करते हुए बताया गया कि इसमें महंगाई का भी काफी असर देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा के मद्देनजर बताया गया कि किसी भी प्रकार की घटना के लिए हम लोगो द्वारा शासन प्रशासन के निर्देशानुसार तैयारिया कर ली गई हैं जिसके अंतर्गत अगर कहीं आग लग जाने जैसी घटना होती है तो उसके लिए बालू एवं फायर स्टिंगइजर की व्यवस्था कर ली गई है।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!