खागा / फतेहपुर ::- सुल्तानपुर घोष पावर हाउस में विद्युत विभाग के स्टाप ने जेई गुलाब चंद्र के नेतृत्व में होली मिलन समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया। और समस्त स्टाप ने एक दूसरे को गुलाल के साथ जस्न मनाना।तथा मिष्ठान भेंटकर नशा मुक्ति का संकल्प लिया गया।
खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष पावर हाउस परिसर स्थित कार्यालय में होली मिलन समारोह मनाते हुए विद्युत जेई गुलाबचंद ने बताया कि भारत वर्ष के हिन्दुओं का मुख्य त्योहार है।जिसे हम लोग एक दूसरे को गुलाल व अबीर लगाकर समस्त बुराइयों को त्यागकर अच्छाइयों में बदल देते हैं। और इन्होंने बताया कि होली की प्रथा हिन्दू धर्म में सदियों से मनाते चले आ रहे हैं। और होलिका दहन उपरांत एक दूसरे को गले मिलते है।तथा इन्होंने बताया कि इस दौरान समस्त स्टाप से गले मिलते हुए एक दूसरे को मिष्ठान भेंटकर नशा मुक्ति होली का संकल्प लिया गया है।
इस मौके पर जेई गुलाब चंद्र,टीजी 2 पंकज तिवारी, लाईन मैन मनोज कुमार, इंद्रजीत, दिनेश तिवारी,राजू , मोहम्मद हलीम, मोहम्मद इरशाद, रामनरेश सहित अन्य मीटर रीडर स्टाप मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट