खागा फतेहपुर

रावण वध होते ही जयश्रीराम के नारों से गूंजा पूरा पांडाल

छिवलहा-कस्बा के ठाकुर बाबा मंदिर के प्रांगण में चल रही तीनदिवसीय रामलीला के अंतिम दिन बुधवार को पिछले वर्ष के आगे की लीला बढ़ाते हुए भगवान राम के द्वारा कुम्भकर्ण का वध का मंचन किया गया।इसके बाद गुफा में यज्ञ कर रहे मेघनाद के ऊपर लक्ष्मण व हनुमान ने अपनी सेना के साथ आक्रमण कर दिया।जिसमें मेधनाद के मारे जाने का मंचन हुआ।लीला के अंतिम पड़ाव में लंकापति रावण भी युद्ध मैदान में आ जाता है।जहाँ भगवान राम व रावण के बीच भयंकर युद्ध चलता है।जिसमे भगवान राम के द्वारा रावण मारा जाता है।रावण के मरते ही पूरा पाण्डाल जय श्रीराम के नारों से काफी देर तक गूंजता है।इसके बाद भगवान राम, रावण के भाई विभीषण का लंका के राजा के रूप में राज्याभिषेक करके अयोध्या वापस चले जाते है।यही से लीला का समापन होता है।इसके बाद कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रसाद वितरण किया जाता है।इस मौके पर संयोजक मुन्ना त्रिपाठी,राधाकृष्ण गुप्ता, विपिन गुप्ता, संजय पांडेय, लल्ला अग्रवाल,मो०सलीम, मोहसिन नईम,रामबाबू गुप्ता,श्यामू मोदनवाल,लखन साहू,जियाउल हक,रजोल गुप्ता,नीरू साहू,शंकर वर्मा,राजेन्द्र सोनी,बलराम बाबा सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।

देवेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

error: Content is protected !!