खागा (फतेहपुर) सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन पुल के समीप नौबस्ता गंगा घाट पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार की रात चेकिंग अभियान चलाते समय एक युवक को अवैध असलहा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। और पकड़कर न्यायालय भेज दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के थाना सुल्तानपुर घोष अन्तर्गत नौबस्ता गंगा घाट पर चेकिंग अभियान चलाते समय मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की रात निर्माणाधीन पुल के समीप मिक्सिंग प्लांट नौबस्ता पर संदिग्ध हालात में खड़ा युवक नत्थू उर्फ़ छेद्दू यादव निवासी ओम नगर पुरवा मजरे चिल्लीमल थाना राजापुर चित्रकूट को पुलिस ने पकड़ लिया। और तलाशी दौरान उसके पास से एक देशी पिस्टल व 7.65 एम एम की पांच कारतूस बरामद किया।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के पास डीपीपीएल है जिसका लाइसेंस थाना राजापुर चित्रकूट से बना है थाना राजापुर से जानकारी की जा रही थी। और शीघ्र ही निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी और उन्होंने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध 2014 में थाना बबेरू बांदा प्राण घातक का मामला पंजीकृत है बताई उन्होंने बताया कि जैसे यह मुकेश की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक एके गौतम, एस आई आनंद सिंह भदौरिया, चौकी इंचार्ज नौबस्ता दूरबीन सिंह, कांस्टेबल बृजेश पाल ,संजीव कुमार, राजू पाल ,कीर्ति शर्मा, राकेश कुमार, कमलेश कुमार आदि की टीम गठित कर रवाना कर दिया गया था। और अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।