Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

खुले आम उड़ाई जा रही महिला सशक्तिकरण की धज्जियां

एक दलाल के सामने लाचार दिखा हथगाम थाना प्रशासन

हथगाम थाना एक बार फिर आया चर्चे में

हथगाम पुलिस के लाचार होने की वजह से पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटकने को हुई मजबूर

आखिर पीड़ित किससे मांगे न्याय

हथगांव थाना पुलिस आम जनता को टहलुआ चूरन देने में है माहिर

अपराधियों को नहीं रहा पुलिस का भय

हथगांव थाने में दलालों की सांठगांठ से होता है बड़ा खेल

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की अपराध व अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति जहा आज उत्तर प्रदेश ही नहीं संपूर्ण भारत वर्ष के कोने कोने में विख्यात होने की वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दूसरा नाम बाबा बुलडोजर भी पड़ गया वही उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ महिला सशक्तिकरण को लेकर वूमेन हेल्पलाइन जैसी सैकड़ों योजनाएं चलाकर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा कर महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा की बात करते हैं मगर फतेहपुर जनपद में तो हथगांव थाने की पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेजस्वी प्रतिष्ठा को मिट्टी में मिलाने का बीड़ा ही उठा रखा है
लगातार बार-बार महिला सम्मान और सुरक्षा के नाम पर हथगांव थाना प्रशासन द्वारा किया जाता है खिलवाड़
कुछ समय पहले ही हथगांव थाना क्षेत्र की महिला ने आरोप लगाया था कि पुलिस अधीक्षक के आदेशों को ताक में रखकर महिला के साथ की गई थी अभद्रता और अभी तक महिला को न्याय भी नहीं मिल पाया था कि दूसरा मामला फिर आया सामने
*महिला आयोग को खुलेआम चुनौती देती हथगांव पुलिस*

ताजा मामला है थाना क्षेत्र के समापुर गांव मजरे आखिरी ग्राम सभा की निवासिनी युवती ने बताया कि पैगंबरपुर रेकौहा निवासी राहुल कश्यप नाम के युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर लगातार पांच साल से बनाता रहा अवैध संबंध इन पांच सालों में सात बार भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध को महज अपने हवस पूरी के लिए किया है घिनौना खेल आखिरी बार 28मार्च को दिया गर्भ गिराने की दवा जिसकी वजह से युवती की हालत गम्भीर आरोपी द्वारा पीड़ित को लगातार जान से मारने को मिल रही धमकियां जब की सूचना हथगाम थाने में दी तो थाना प्रशासन द्वारा वही पुराना रवैया टहलुआ चूरन देने वाली आदत को अपनाते हुए युवती को समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया परंतु आरोपी आज भी प्रशासन की पकड़ से कोसों दूर है
अब बड़ा सवाल यह उठता है कि योगीराज में महिला सशक्तिकरण के नाम पर जहां करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए जाते हैं फिर भी पीड़ित महिला न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर है तो क्या पीड़ित को न्याय मिल पाएगा

Crime24hours/संवाददाता सूरज कुमार सोनी

error: Content is protected !!