Breaking News उत्तर प्रदेश कौशाम्बी

तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ 11 अवैध तमंचा वा उपकरण बरामद

अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामद कर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कौशाम्बी ::- सराय अकिल थाना पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मौके से 11 तमंचा कारतूस और तमंचा फैक्ट्री संचालन करने के लिए उपकरण बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है लिखा पढ़ी के बाद पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है अभियुक्त का लंबा अपराधिक इतिहास है इसके पहले भी तमंचा समेत तमाम मामलों में अभियुक्त जेल जा चुका है और जमानत पर रिहा किया गया है

जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 26 अप्रैल को मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि थाना सराय अकिल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम उपरहार के यमुना नदी के कछार में स्थित झोपड़ी में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री चल रही है। इस सूचना पर थाना सराय अकिल पुलिस टीम द्वारा ग्राम उपरहार में बताये गये स्थान पर दबिश दी गयी जहां से अभियुक्त युसुफ पुत्र कब्बन निवासी ग्राम दिया उपरहार थाना सराय अकिल को गिरफ्तार किया गया तथा 01 अन्य अभियुक्त मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 11 अदद पूर्ण निर्मित असलहा, 20 अदद जिन्दा व 09 अदद खोखा कारतूस तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 132/23 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया।

Crime24hours/संवाददाता अरुणेश मिश्रा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!