Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

विचाराधीन चल रहे मामलों की खबरें पुष्टि कर छापे एसडीएम

 

खागा / फतेहपुर ::- उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने तहसील परिसर में पत्रकारों से प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि जमीनी व राजस्व संबंधी कोई भी समाचार छापने से पहले तहसील अधिकारियों से बयान लेकर छापे जिससे की फरियादियों को उसका न्याय मिल सके। और उन्होंने बताया कि बहुत से जमीनी मामले ऐसे होते हैं जिनका न्यायालय में विचाराधीन चल रहे होते हैं। ऐसी खबरों को छापने से पूर्व उसके बारे पूर्ण जानकारी होना अत्यंत आवश्यक होता है ।जिससे फरियादियों को सही-सही न्याय मिल सके। और गुमराह व गलत फैमी की स्थिति न रहें। तथा इन्होंने आवासी प्रकरण संबंधी मामलों में बताया कि जब तक सही तरीके से राजस्व संबंधी जांच नहीं होती तब तक किसी को आवास आवंटित नहीं किए जाते हैं। इसलिए जो भी खबरों का प्रकाशन किया जाए न्याय हित व पुष्टिकर ही छापी जाए।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!