देवरिया लार

लार ब्लाक में श्रम विभाग में हुआ 50 का पंजीकरण

लार। मजदूरों का श्रम विभाग में पंजीकरण
लार। ब्लाक सभागार में समारोह आयोजित कर खोमचे वाले, रेहड़ी, पटरी ठेला और दैनिक मजदूरों का श्रम विभाग में पंजीकरण हुआ।
चार साल बेमिशाल कार्यक्रम के तहत बुधवार को लार ब्लाक सभागार में श्रम विभाग द्वारा ठेला मजदूर, दैनिक मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया गया ।भाजपा सरकार के 4 वर्ष पूरा होने के बाद भाजपा द्वारा चलाये जा रहे चार साल बेमिशाल कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लाक सभागार में श्रम विभाग ने दो दर्जन से अधिक मजदूरों का फार्म भर कर ऑनलाइन करने के लिए ले गए । इस दौरान श्रम विभाग के अश्वनी सिंह, श्रीकांत ने श्रमिकों से उनके फार्म जमा कराए।
इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुए देवरिया-कसया स्थानीय निकाय क्षेत्र के भाजपा नेता अमित कुमार सिंह बबलू ने कहा कि पहली बार किसी सरकार के कार्यकाल में खोमचा, रेहड़ी, ठेला लगाने वाले व दैनिक मजदूरों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। इस अवसर पर कमलेश तिवारी, अरुण पांडेय, संजय कुशवाहा, अभय सिंह, मनरेगा ऑडिटर धीरेंद्र सिंह, अरुण सिंह उर्फ फाफा सिंह, कमलेश यादव आदि लोग मौजूद थे ।

error: Content is protected !!