देवरिया

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आगामी 26 अप्रैल को डाले जायेगें वोट

मतदाता निडर होकर करें अपना मतदान, सुरक्षा के पुख्ता रहेगा इन्तजाम

निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने में सभी करें सहयोग
मतदान प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक

देवरिया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जनपद में 685 जिला पंचायत सदस्य, 6701 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 11837 ग्राम पंचायत सदस्य एवं 7570 ग्राम प्रधान प्रत्याशियों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मतदान दिवस 26 अप्रैल को पूर्वान्ह् 7 बजे से सायं 6 बजे तक वोट डाले जायेगें। मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 1463 मतदान केन्द्र एवं 3831 मतदेय स्थल बनाये गये है। मतदान पार्टियों की रवानगी तथा मतपेटिकाओं के जमा एवं मतगणना स्थल भी चयनित कर लिए गए है। इस कार्य में कुल 760 वाहनो की आवश्यकता होगी, जिसकी पूर्ति कर ली गयी है। आरक्षित सहित कुल 4221 पोलिंग पार्टी गठित की गयी है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी तथा 3 मतदान अधिकारी सहित कुल 4 कर्मी चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक टीम में लगाये गये है। इस प्रकार आरक्षित सहित कुल 19620 कर्मी की तैनाती की गयी है, जिसमें 13428 पुलिस कर्मी एवं 6192 महिला कर्मी की ड्यूटी मतदान प्रक्रिया के लिये लगाई गयी है।
यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत)/ जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने देते हुए बताया है कि जनपद में 176 न्याय पंचायत, 1185 ग्राम पंचायत है एवं 56 जिला पंचायत, 1365 क्षेत्र पंचायतों की संख्या है। मतदान पार्टियां सभी विकास खंडो के निर्धारित स्थलो से रवाना होगी एवं विकास खंडों में ही निर्धारित स्थलो पर मतपेटिकाये जमा करने के साथ ही मतगणना आगामी 2 मई को की जायेगी।
विकास खंड वार बनाये गये मतदान केन्द्रो के विवरण अनुसार देसही देवरिया में 73, भाटपाररानी में 83, देवरिया सदर में 111, सलेमपुर में 109, भागलपुर में 96, बरहज में 78, बनकटा में 86, लार में 102, बैतालपुर में 98, गौरी बाजार में 107, भलुअनी में 108, रुद्रपुर में 99, पथरदेवा में 85, रामपुर कारखाना में 75, भटनी में 89 एवं तरकुलवां विकास खंड में 64 मतदान केन्द्र सहित कुल 1463 मतदान केन्द्र बनाये गये है। जनपद को 16 जोन एवं 176 सेक्टर में विभक्त कर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है जो अपने क्षेत्र में सत्त व पैनी नजर रखेगें। इसके अलावे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की विकास खंडवार तैनाती नोडल अधिकारी के रुप में भी किया गया है। जनपद में कुल 2439461 मतदाता है, जो मतदान के दिन अपने मत का प्रयोग करेगें।
जिलाधिकारी ने सभी जुडे अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता से चुनाव को सम्पन्न कराने का निर्देश दिया है । उन्होने यह भी कहा है कि मतदाप पार्टियां किसी का आतिथ्य स्वीकार नही करेगी। शासकीय व्यवस्थाओं के तहत अपने दायित्वों का निर्वहन करेगें तथा निर्वाचन की सुचिता व निष्पक्षता को पूरी तरह से बनाये रखेगें। ऐसा कोई कार्य नही करेगें, जिससे निर्वाचन की पवित्रता प्रभावित हो। उन्होने मतदाताओं से भी अपील करते हुए कहा है कि वे भयमुक्त होकर अपना मत डालें, सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम रहेगा। सभी मतदान केन्द्रों/बूथो पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती रहेगी। गडबडी करने वाले किसी भी असामाजिक तत्व को कतई बख्शा नही जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!