कुंतलों खोवा मावा और क्रीम पकड़ी गई, नमूने लेकर जांच के लिए भेजेे
रिपोर्ट-डॉ शुभम मिश्र नदीगांव (जालौन)
नदीगांव। तहसील क्षेत्र के बीहड़ इलाकों में बेेखौैफ होकर भट्ठियां धधक रहीं हैं जहां मिलावटी खोवा मावा और क्रीम बड़े पैमाने पर बनाई जा रही है। बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने नदीगांव थाना क्षेत्र में पडऩे बालेे कई गांवों में इन भट्ठियों पर छापा मार कर कई कुंतल खोवा और मावा पकड़ा जिसे मौके पर ही नष्टï करा दिया गया। पकड़े गए माल के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।
बुधवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेेन्द्रसिंह यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल शर्मा, आलोक कुमार, दिनेशचंद्र व अनिलप्रताप सिंह ने सामूहिक रूप से अपनी टीम के साथ नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम परासनी और घिलौर में छापेमारी की जहां उन्हें धधकती भट्ठियां मिली जहां बड़े पैमानेे पर खोवा मावा और क्रीम तैयार की जा रही थी। परासनी में दिनेश यादव के यहां से मिल्क क्रीम का नमूना तथा घिलौर में हरीसिंह के यहां से खोवा व दूध के नमूने संग्रहीत किए गए। अधिकारियों नेे कुंतलों खोवा और मावा मौके पर ही नष्टï करा दिया और खाद्य पदार्थों का कारोबार करने बाले इन लोगों को हिदायत दी कि किसी प्रकार का दूषित और नकली खाद्य पदार्थ का न तो विक्रय करेें औैर न ही भंडारण करें। इसके अलावा खाद्य लाइसेंस लेकर ही कारोबार करने के लिए भी हिदायत दी गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल शर्मा ने बताया है कि जिनके पास खाद्य लाइसेंस नहीं हैं उनके खिलाफ अलग से कार्रवाई की जाएगी।